गूगल के ऐप्स की मदद से 'सबसे स्मूद' एक्सपीरियंस यूजर्स को मिलेगा
प्रीमियम टेक कंपनी वनप्लस अपना अफॉर्डेबल डिवाइस OnePlus Nord लॉन्च करने जा रहा है और इससे जुड़े डीटेल्स लगातार सामने आ रहे हैं। 21 जुलाई को लॉन्च होने वाला यह फोन गूगल के तीन खास ऐप्स के साथ आएगा। वनप्लस ने एक इंस्टाग्राम विडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, नए फोन में गूगल के तीन ऐप डुओ, मेसेजेस और फोन प्री-इंस्टॉल्ड मिलेंगे। इसका मतलब है कि वनप्लस का नया फोन स्टॉक फोन और मेसेजेस ऐप के साथ नहीं आएगा।

वनप्लस अपने नए डिवाइस में अपने डिफॉल्ट एसएमएस और डायलर ऐप क्यों नहीं दे रहा, इसकी वजह तो साफ नहीं है लेकिन शेयर किए गए विडियो में कहा गया है कि गूगल के ऐप्स की मदद से 'सबसे स्मूद' एक्सपीरियंस यूजर्स को मिलेगा। इसके अलावा गूगल का Duo विडियो चैट ऐप भी फोन में प्री-इंस्टॉल्ड मिलेगा। अपनी रिपोर्ट में 9to5Google ने लिखा है कि गूगल मेसेज ऐप की मदद से Nord यूजर्स को RCS मेसेजिंग ऐक्सेस करने का ऑप्शन मिल सकता है।
कंपनी की ओऱ से कहा गया है कि फोन का एक ऑगमेंटेड रिएलिटी लॉन्च मंगलवार को होगा और यह 'ज्यादा अफॉर्डेबल' डिवाइस होगा। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए टीजर में 'एक बेहतर कीमत' पर फोन लाने का दावा किया गया है, हालांकि ज्यादा डीटेल्स नहीं दिए गए हैं। पिछले महीने सामने आए एक विडियो में कहा गया था कि नए OnePlus Nord की कीमत 500 डॉलर (करीब 37,000 रुपये) से कम होगी। फोन का ऑफिशल प्राइस लॉन्च इवेंट के दौरान ही कन्फर्म होगा।
ऑफिशल अनाउंसमेंट से पहले कई फीचर कंपनी की ओर से कन्फर्म किए गए हैं। OnePlus Nord में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 765G 5G प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा यह फोन 6.55 इंच के 90Hz रिफ्रेश रेट वाले OLED डिस्प्ले के साथ आएगा। वनप्लस के इस अफॉर्डेबल डिवाइस में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिल सकता है। सामने आया है कि इसमें 48 मेगापिक्सल का रियर और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। इसे यूरोप और भारत के मार्केट में उतारा जा रहा है।