नई विधानसभा का पहल सत्र 23 नवंबर को, मनोनीत किए जाएंगे प्रोटेम स्पीकर

नई विधानसभा का पहल सत्र 23 नवंबर को, मनोनीत किए जाएंगे प्रोटेम स्पीकर
पटना  नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. वो बिहार के 7वीं बार मुख्यमंत्री बने हैं. राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. डिप्टी सीएम पद के लिए बीजेपी की ओर से तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी ने शपथ ग्रहण किया. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. नई विधानसभा का पहल सत्र 23 नवंबर को नई विधानसभा का पहला सत्र 23 नवंबर को होगा. सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर को मनोनीत किया जाएगा, जो नए विधायकों को शपथ दिलाएंगे. नए विधायकों का शपथ ग्रहण होने के बाद विधानसभा के स्पीकर का चुनाव होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार और अन्य मंत्रियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि एनडीए परिवार बिहार की प्रगति के लिए मिलकर काम करेगा. 7वीं बार संभाली कमान नीतीश कुमार ने बिहार की 7वीं बार कमान संभाल ली है. सोमवार को उनके साथ 14 और मंत्रियों ने शपथ ली. तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी डिप्टी सीएम होंगे. मीडिया से बोले नीतीश कुमार शपथ ग्रहण के बाद सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा कि फिर जिम्मेदारी मिली है, उसी को निभाएंगे. वहीं, सुशील कुमार मोदी ने मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया.