प्यारे और मुख्तार की अवैध संपत्तियों की सूची आईटी को सौंपी

प्यारे और मुख्तार की अवैध संपत्तियों की सूची आईटी को सौंपी
भोपाल। नाबालिग बच्चियों से यौन शोषण के आरोपी प्यारे मियां और कुख्यात गैंगस्टर व माफिया मुख्तार मलिक की करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्तियों की सूची भोपाल पुलिस ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौंप दी है। आईटी जांच कर यह पता लगाएगी कि मुख्तार व प्यारे ने कम समय में करोड़ों रुपये की संपत्ति कैसे खड़ी की। आईटी की टीम ने दोनों ही अपराधियों की संपत्तियों की बारीकी से जांच शुरू कर दी है। जांच के दायरे में दोनों के कई करीबी रिश्तेदार व परिचित भी हैं।