छिन्दवाड़ा में सामने आया लवजिहाद का मामला

छिन्दवाड़ा में सामने आया लवजिहाद का मामला

बलात्कार और जान से मारने की मिल रही धमकी

आरोपी ने धर्मपरिवर्तन कर इस्लाम कबूल करने और फिर शादी के लिए बनाया दबाव

छात्रा ने पुलिस पर लगाए कार्रवाई नहीं करने का आरोप

धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र में रहती है कॉलेज छात्रा

सोशल मीडिया पर लगातार कर रहे परेशान

बलात्कार और जान से मारने की मिल रही धमकी

छिन्दवाड़ा, छिन्दवाड़ा में लवजिहाद से जुड़ा एक प्रकरण सामने आया है। छात्रा को सोशल साइट के माध्यम से लगातार परेशान कर धर्मपरिवर्तन करने के लिए दबाव बनाया जा रहा। इस मामले से सामने आ रहा है कि किस तरह हिन्दू लड़कियों को फंसाया जाता है। फिर उनका धर्मपरिवर्तन किया जा रहा। छात्रा ने धमकी से परेशान होकर अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिसके बाद बड़ी संख्या में हिन्दू संगठन सामने आए और पुलिस चौकी में पहुंचकर मामले को गम्भीरता से लेने के लिए पुलिस से गुहार लगाई। एक कॉलेज छात्रा को एक साल से परेशान करने का मामला सामने आया है। पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी छात्रा ने लगाया है। इस मामले को लेकर हिन्दू संगठन एकजुट होकर धरमटेकड़ी चौकी पहुंचे। ग्राम सारना जिला छिन्दवाड़ा की बी.कॉम की छात्रा को सिवनी निवासी वर्तमान त्रिलोकी नगर निवासी साबिर अली नामक युवक एक साल से फेसबुक सहित अन्य सोशल साइट पर छात्रा को परेशान कर रहा है। छात्रा पर तेज़ाब डालने की धमकी दे रहा है। धर्म परिवर्तन के लिए भी दबाव बनाने का भी छात्रा ने आरोप लगाया है। छात्रा का आरोप है कि पुलिस और साइबर सेल में पिछले 6 महीनों से शिकायत की जा रही है पर कोई कारवाही नही हो रही है रोज रोज की धमकियों से परेशान परिवार के लोगों ने प्रशासन से परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया है। 1. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया 2. पुलिस इस मामले को सोशल मीडिया पर चैट मान रही 3. विश्वहिन्दू परिषद ने लगाया लवजिहाद का मामला 4. आरोपी ने धर्मपरिवर्तन कर इस्लाम कबूल करने और फिर शादी के लिए बनाया दबाव इनका कहना है अपराध दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पुलिस हिरासत में है। यह किसी भी प्रकार से लवजिहाद का मामला नहीं है। सोशल मीडिया पर दोनों के बीच चैट हो रही थी। विवेक अग्रवाल, एसपी, छिन्दवाड़ा पूरा मामला लवजिहाद का है, युवती को एक साल से परेशान किया जा रहा था। सोशल मीडिया के माध्यम से युवती के साथ अश्लीलता करता था। पुलिस में शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होना, पुलिस की निष्क्रियता को दर्शाता है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है, लेकिन इस तरह के मामलों में पुलिस और प्रशासन को गम्भीरता दिखाना चाहिए। अरविंद प्रतापसिंग ठाकुर, जिलाध्यक्ष, विश्वहिंदू परिषद