एक शाम मुकेश के नाम से बांधा समा
भुआबिछिया में सजी सुरों की महफ़िल
Syed Javed Ali
भुआबिछिया / मंडला - हिन्दी फिल्म जगत के पाश्र्व गायक मुकेश चंद्र माथुर की पुण्यतिथि पर बिछिया के स्थानीय म्यूजिकल ग्रुप द्वारा एक शाम मुकेश के नाम का आयोजन सामुदायिक भवन में किया गया। कार्यक्रम में राजेन्द्र परिहार, सीएम सिंह, डा.अजयतोषश् मरावी ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। मनहरण सोनी द्वज्ञक्रा दुनिया बनाने वाले की प्रस्तुति दी गई। तरूण उइके ने तौबा ये मतवाली चाल, अहमद खान द्वारा चलो बुलावा आया है गीत प्रस्तुत किया।
सीएम सिंह, रितु मेश्राम द्वारा धीरे-धीरे बोल कोई सुन ना ले से समा बांधा। राजेश उइके ने चांद सी महबूबा, भारत सोनीवानी ने दिल जलता है, प्रदीप झारिया ने इश्क सूफियाना, डा.अजयतोष मरावी ने आ लौट के आजा मेरे गीत, सर्वेश पटेल ने मधुवन में राधिका, विजय बर्मन ने अगर तुम ना होते, राजू भांसत ने जाने कहा गये वो दिन की शानदार प्रस्तुति दी।
इस म्युजिकल ग्रुप के संचालन में नगर के भारत सोनवानी, राजेश उइके, मनोज विश्वकर्मा, विजय बर्मन का विशेष प्रयास है। यह आयोजन देर शाम से प्रारंभ होकर रात्रि तक चलता रहा। ग्रुप के माध्यम से प्रतिभाओ को मंच दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में मंडला से कलाकार नफीस खान, विजय झारिया, चिराग उइके ने वाद्य यंत्रो पर अपनी प्रस्तुति दी। संचालन भारत सोनवानी ने किया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में नगर के संगीतप्रेमी मौजूद रहे।