मीना समाज सेवा संगठन : 5 अगस्त तक सदस्यता, 7 अक्टूबर को होगा मतदान

भोपाल, मध्यप्रदेश मीना समाज सेवा संगठन के चुनाव 7 अक्टूबर को होंगे। चुनाव में भागीदारी करने के लिए सामाजिक बंधु 5 अगस्त 2018 दोपहर 12 बजे तक संगठन में सक्रिय सदस्यता प्राप्त कर सकते हैं। प्रदेश संगठन महामंत्री एडवोकेट संतोष मीना ने बताया कि कोई भी सामाजिक बंधु प्रांतीय कार्यालय मीना भवन हमीदिया रोड भोपाल से सदस्यता फार्म लेकर पूर्ण रूप से भरकर निर्धारित समय तक जमा कर सकता है। उसी दिन यह फार्म प्रदेश कार्यकारिणी के समक्ष सदस्यता स्वीकृति के लिए किए जाएंगे।। निर्वाचन कार्यक्रम केअनुसार स्वीकृत सदस्यता/ मतदाता सूची जारी 06 अगस्त को निर्वाचन अधिकारी को प्रदाय की जाएगी। Meena Samaj Seva Sangathan: membership will be conducted till 5th of August, voting on October 7निर्वाचन कार्यक्रम जारी : इस संबंध में संगठन के निर्वाचन अधिकारी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लखनसिंह मीना ने गुरुवार (26 जुलाई) को निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि मप्र मीना समाज सेवा संगठन के आदेश/पत्र क्र./एपीएमएसएसएस/निर्वाचन/2018/25, दिनांक 17.04.18 एवं साधारण सभा के विषय क्रमांक 5(7) के निर्णय अनुसार मप्र सहकारी सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1973 में प्रदत्त अधिकार के अनुसार पंजीकृत उपनियम 17(4) के अंतर्गत निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है। श्री मीना ने कहा कि निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सदस्यता सूची का प्रकाशन 7 अगस्त 2018 को होगा। इसके बाद 7 से 16 अगस्त तक सूची पर दावे-आपत्तियां दर्ज कराई जाएंगी। तत्पश्चात 17 एवं18 अगस्त को दावे-आपत्तियों केनिराकरण के बाद 19 अगस्त को अंतिम सदस्यता सूची प्रकाशित की जाएगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन की प्रक्रिया में 20 अगस्त को दोपहर 12 से 3 बजे तक अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र सहायक निर्वाचन अधिकारी भैयालाल मारण के समक्ष जमा किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 21 अगस्त को होगी तथा 22 से 25 अगस्त तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के उपरांत आवश्यक हुआ तो 7अक्टूबर 2018 को मतदान कराया जाएगा। उसी दिन मतगणना के बाद निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जाएगी। श्री मीना ने बताया कि उसी दिन संगठन की साधारण सभा का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।