छुई खदान धंसी, तीन की मौत

छुई खदान धंसी, तीन की मौत
rajesh dwivedi सतना। खदानों को लेकर बरती जा रही प्रशासनिक लापरवाही ग्रामीणों की मौत का सबब बन रही है। बुधवार की सुबह ऐसी ही एक खदान धसने से दो सगे भाईयों समेत तीन ग्रामीणों की मौत हो गई है। घटना अमुआ थानान्तर्गत ग्राम पंचायत बरौं की है। जहां के ग्रामीण दीवाली पर घर की पुताई के लिए छुई लेने खदान में घुसे थे। [caption id="attachment_6" align="aligncenter" width="353"] bhavtarini[/caption] घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बरौं गांव निवासी 50 वर्षीय श्याम लाल साकेत तनय राम सजीवन साकेत, 47 वर्षीय जयकरण साकेत तनय रामसजीवन साकेत, 25 वर्षीय रोहित साकेत तनय नंदलाल साकेत, 40 वर्षीय राजकुमार साकेत तनय राम प्रताप साकेत तथा 60 वर्षीय लक्ष्मण साकेत तनय रामपति साकेत छुई निकालने के इरादे से वन भूमि (कम्पार्टमेंट 886) स्थित छुई खदान पहुंचे। बताया जाता है कि छुई निकालने के इरादे से कईमीटर गहरी खदान में श्यामलाल, जयकरण, रोहित व राजकुमार घुस गए। इसी दौरान खदान का एक हिस्सा ढह गया जिसके मलवे में दबकर श्यामलाल, जयकरण व रोहित की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अमले ने ग्रामीणों की मदद से शवों को निकाला और पंचनामा पीएम कार्रवाई के पश्चात अंतिम संस्कार के लिए परिजनोंं के हवाले कर दिया है।