महाराष्ट्र से लापता बाघ सारनी मे पकड़ाया

दो लोगो को बनाया था शिकार
abdul rahman सारनी। महाराष्ट्र से लापता बाघ सारनी मे पकड़े जाने पर चार राज्य के वन विभाग ने राहत की सांस ली है। 10 दिनो से सारनी क्षेत्र मे कोहराम मचाने वाले बाघ को आखिरकार वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है।

