महाराष्ट्र से लापता बाघ सारनी मे पकड़ाया

महाराष्ट्र से लापता बाघ सारनी मे पकड़ाया

दो लोगो को बनाया था शिकार

abdul rahman सारनी। महाराष्ट्र से लापता बाघ सारनी मे पकड़े जाने पर चार राज्य के वन विभाग ने राहत की सांस ली है। 10 दिनो से सारनी क्षेत्र मे कोहराम मचाने वाले बाघ को आखिरकार वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। बाघ को पकडऩे मे चार हाथियो की महत्वपुर्ण योगदान रहा है। बताया जाता है कि महाराष्ट्र के नागपुर से लापता बाघ की तलाश एमपी,अड़ीसा,छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र मे की जा रही थी। बाघ ने नागपुर मे दो लोगो को अपना शिकार बनाया था। जिसकी वजह से बाघ को पकडऩा जरूरी हो गया था। बाघ को लेकर चारो राज्य के वन अधिकारी लगातार सपंर्क मे थे। बाघ को पकडऩे के बाद देर रात्री को निर्णय लेने के बाद कान्हा भेजा गया है। बाघ को पकडऩे मे एसटीआर के श्री सिंह,वन विभाग डीएफओ राखी नंदा,एसडीओ श्री महीवाल,रेंजर विजय बारसकर के मार्गदर्शन मे वन कर्मीयो ने पकड़ा है। हाथियो पर किया था अटैक राख बांध के सी कंपार्टमेंट के 400 हेक्टयर की घास मे छुपे बाघ की तलाश मे लगे चारो हाथियो पर बाघ ने पैरो पर अटैक किया है। बाघ थका होने की वजह से हाथियो के पैरो पर हमला किया है। बाघ के हमले के बाद भी हाथियो ने बाघ को खदेडऩे मे कोई कसर नही छोड़ी। हाथियो की बदौलत ही बाघ को पकडऩे मे कामयाबी मिली है। 180 किलो था बाघ राख बांध के सी कंपार्टमेट मे पकड़े गए बाघ का वजन 180 किलो बताया गया है। बाघ को पकडऩे से पहले चार हाथियो से खदेड़ कर थकाने के बाद बेहोश किया गया। बेहोश करने के बाद पिंजरे मे बंद किया गया। बाघ को होश मे लाने के बाद कान्हा अभायरण भेजा गया है। इनका कहना है एसटीआर एवं वन विभाग की टीम ने बाघ को पकड़ लिया है। बाघ को बेहोश करके पकड़ा गया है। बाघ को वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर कान्हा अभारण भेजा गया है। राखी नंदा, डीएफओ वन विभाग बैतूल