PM मोदी के जन्मदिन के एक दिन पहले प्रदेश में 38 लाख परिवारों को राशन का वितरण

भोपाल
राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के एक दिन पहले 16 सितम्बर को पूरे प्रदेश में 38 लाख परिवारों को राशन और पात्रता पर्ची के वितरण की शुरुआत करेगा। पीएम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा उत्सव की शुरुआत के चलते ऐसा किया जाएगा। इसके लिए राशन वितरण महाअभियान में बदलाव कर चौथी तारीख तय की गई है। इसके पहले पीएम मोदी दो अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिये प्रदेश की जनता से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये रूबरू भी होने वाले हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस के दिन घोषणा की थी कि प्रदेश के 37.85 लाख उन उपभोक्ताओं को राशन दिया जाएगा जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। इसके लिए उन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत पात्रता पर्ची देकर राशन वितरण की शुरुआत की जाएगी। इसके आधार पर ही ये वन नेशन वन राशन स्कीम से भी जुड़ जाएंगे। सीएम चौहान ने इतने लोगों को सुविधा मिलने के मामले में केंद्रीय मंत्रियों और प्रदेश के मंत्रियों की मौजूदगी में यह कार्यक्रम कराने का फैसला किया है।
इसके लिए पूर्व में एक सितम्बर को कार्यक्रम तय किए गए लेकिन बाद में कुछ जिलों में बाढ़ के हालात बन गए। इसे देखते हुए 7 से 15 दिसम्बर के बीच यह कार्यक्रम किए जाने का फैसला लिया गया। अब एक बार फिर इस कार्यक्रम की तारीख में बदलाव किया गया है। बताया गया कि कल मंत्रियों के साथ सीएम निवास में हुई बैठक में 16 सितम्बर को राशन वितरण करना तय किया गया है।
सूत्रों का कहना है कि 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। एक दिन पहले प्रदेश में एक साथ राशन वितरण कर जन्म दिन को सेवा दिन के रूप में मनाने का काम किया जाएगा। इसके पहले 9 सितम्बर को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (स्ट्रीट वेंडर) और 12 सितम्बर को पीएम आवास योजना के टारगेट पूरे होने पर प्रधानमंत्री दिल्ली से ही हितग्राहियों को चेक और आवास वितरण की शुरुआत करने वाले हैं। इन दोनों ही दिन वे प्रदेश के लोगों से रूबरू होंगे।