rajesh shukla
अनूपपुर। जिला मुख्यालय स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में २६ अक्टूबर को जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी के निर्देशन में आयोजित पिंक बूथ का प्रर्दशन व पिंक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन के दौरान कन्या विद्यालय के प्राचार्य पी.के. लारिया ने समाचार संकलन में लगे पत्रकारो से फोटो खींचने एवं वीडियो बनाए जाने का विरोध करते हुए उपस्थित पत्रकारो से अभद्रता करते हुए पुलिस में शिकायत कर जेल भेजवाने की धमकी देने लगे।

जिसके बाद जनसंपर्क अधिकारी अंकुश मिश्रा द्वारा प्राचार्य को समझाने का प्रयास किया गया तो प्राचार्य पी.के. लारिया ने उन पर भी आग बबूला होते हुए बहुत से कलेक्टर और अधिकारियों को अपने सेवाकाल के दौरान देखे लिए जाने की बात कही गई। जानकारी के अनुसार पूर्व में भी प्राचार्य पी के लारिया पर विभाग के छात्र-छात्राओं, अभिभावको के साथ अभद्रता करने की बात कही गई। वहीं पत्रकारो एवं जनसंपर्क अधिकारी से की गई अभद्रता पर जनसंपर्क अधिकारी ने तत्काल ही फोन के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी से शिकायत की गई वहीं पत्रकारों ने भी जिला प्रशासन से अभद्र प्राचार्य पर अंकुश लगा कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।