RRB Recruitment 2018: रेलवे भर्ती परीक्षा में रिकार्ड 76% कैंडिडेट शामिल
RRB Recruitment 2018: रेलवे ने बुधवार को कहा कि सहायक लोको पायलट और तकनीशियनों की भर्ती के लिए उसकी कंप्यूटर आधारित परीक्षा के पहले चरण में रिकार्ड 76.76 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. परीक्षा का पहला चरण नौ अगस्त को हुआ था. अगले चरण 10, 13, 14, 17, 20, 21, 29, 30 और 31 अगस्त को हुए. बाढ़ प्रभावित केरल में परीक्षा टाल दी गयी थी और वह चार सितंबर को हुई.
मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर लिखा, ‘हमने सफलतापूर्वक सीबीटी (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) का पहला चरण पूरा किया जिसमें सहायक लोको पायलट और तकनीशियनों के 64,037 पदों के लिए 47 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया और रेलवे भर्ती परीक्षा के लिहाज से रिकार्ड 76.76 उपस्थिति दर्ज की गयी. इससे पहले की परीक्षा में करीब 32 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था और उपस्थिति 47.47 प्रतिशत थी.’
बता दें एग्जाम क्वालिफाई करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 40%, OBC उम्मीदवारों को 30%, SC को 30% और एसटी उम्मीदवारों को 25% अंक हासिल करने होंगे.
bhavtarini.com@gmail.com

