वोट का अधिकार हमारी असली आवाज - कलेक्टर
वोट का अधिकार हमारी असली आवाज - कलेक्टर
पसीने से तर मजदूरों ने दिखाया उत्साह, कार्यस्थल पर ही ली नैतिक मतदान की शपथ
Syed Sikandar Ali मण्डला - कलेक्टर अनय द्विवेदी ने बक्छेरादौना पहुँचकर कार्यस्थल पर मजदूरों को मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने मजदूरों को बताया कि वोट की आवाज हमारी असली आवाज है। वोट देना हमारा अधिकार है जिसका प्रयोग हमें हर हाल में करना है। उन्होंने कार्यस्थल पर उपस्थित सभी श्रमिकों से नैतिक मतदान करने की अपील की। श्री द्विवेदी ने काम कर रहे लोगों से नैतिक मतदान पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी लोग बिना किसी भय, लोभ तथा लालच के मतदान में भाग लें तथा अपने घर के सभी मतदाताओं को भी वोट देने के लिए साथ लायें। इस अवसर पर 195 श्रमिकों ने भी बड़े उत्साह से तपती धूप में अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करने का भरोसा भी दिलाया। श्री द्विवेदी ने मतदान शपथ के बाद श्रमिकों से मतदाता सूची में नाम जोड़ने की जानकारी ली तथा पिछली बार वोट देने से संबंधित सवाल भी पूछे। उन्होंने मजदूरों से उनको मिल रही मजदूरी भी पूछी तथा मजदूरी प्राप्ति में किसी भी प्रकार की परेशानी को भी जाना। जिला पंचायत सीईओ तथा स्वीप की गतिविधियों के नोडल अधिकारी एसएस रावत ने बताया कि 8 अक्टूबर को जिले भर के 68 हजार कामगारों ने कार्यस्थल पर नैतिक मतदान की शपथ ली। उन्होंने जिले के विभिन्न कार्यस्थल पर कार्यरत लगभग 90 हजार मजदूरों की शपथ लेने की बात भी कही।