...तो पेट्रोल-डीजल होगा 200 के पार ! यूरोप को को भुगतना पडेगा परिणाम

...तो पेट्रोल-डीजल होगा 200 के पार ! यूरोप को को भुगतना पडेगा परिणाम

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत 2008 के बाद उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है और यह 300 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकती है। रूस ने पश्चिमी देशों को धमकी दी है कि अगर पश्चिमी देशों ने रूस ने एनर्जी सप्लाई में कटौती की तो कच्चे तेल की कीमत 300 डॉलर के पार पहुंच सकती है। साथ ही यूरोप को गैस सप्लाई करने वाली रूस-जर्मनी गैस पाइपलाइन को बंद कर दिया जाएगा।

...तो इसके ग्लोबल मार्केट में भयानक परिणाम होंगे
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा था कि अमेरिका और यूरोपीय देश रूस से तेल के आयात पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं। इससे बाद कच्चे तेल की कीमत 2008 के बाद उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। रॉयटर्स के मुताबिक रूस के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर अलेक्सांद्र नोवाक ने कहा कि अगर अमेरिका और सहयोगी देशों ने ऐसा किया तो इसके ग्लोबल मार्केट में भयानक परिणाम होंगे। इससे कच्चे तेल की कीमत 300 बैरल प्रति बैरल पहुंच सकती है।

रूस ने कहा- हम जानते हैं कि हमें अपने तेल को कहां बेच सकते हैं
नोवाक ने कहा कि रूस के मिलने वाले तेल को रिप्लेस करने के लिए यूरोप को एक साल से अधिक समय लगेगा और उसे इसके लिए बहुत ज्यादा कीमत चुकानी होगी। उन्होंने कहा कि यूरोप के नेताओं को ईमानदारी से अपने लोगों को बताना चाहिए कि इसका उनके लोगों और उपभोक्ताओं पर क्या असर होगा। उन्होंने कहा, 'अगर आप रूस से तेल की सप्लाई बंद करना चाहते हैं तो शौक से कीजिए। हम इसके लिए तैयार हैं। हम जानते हैं कि हमें अपने तेल को कहां बेच सकते हैं।'

40 फीसदी गैस की सप्लाई करता है रूस
रूस 40 फीसदी गैस की सप्लाई करता है। रूसी डिप्टी प्राइम मिनिस्टर ने साथ ही कहा कि उनका देश यूरोप से किए गए वादे को निभा रहा है। लेकिन हमें अपने देश के हित में कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है। जर्मनी ने पिछले महीने नॉर्ड स्ट्रीम 2 गैस पाइपलाइन को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया था। नोवाक ने कहा कि उनका देश नॉर्ड स्ट्रीम 1 गैस पाइपलाइन से सप्लाई रोक सकता है। अब तक हमने ऐसा नहीं किया है लेकिन यूरोपीय नेताओं के भड़काऊ बयानों से हम ऐसा करने के लिए मजबूर हो सकते हैं।

दिल्ली में अभी पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये
अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत 300 डॉलर प्रति बैरल पहुंचती है तो देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत 200 रुपये प्रति लीटर पहुंच सकती है। पिछले साल नवंबर की शुरुआत में जब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आखिरी बार बदलाव हुआ था तो तब कच्चे तेल की औसत कीमत 81.5 डॉलर प्रति बैरल थी। दिल्ली में अभी पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये और डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

80 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर कीमत 95 रुपये 
जानकारों के मुताबिक कच्चे तेल की कीमत में एक डॉलर की बढ़ोतरी से पेट्रोल-डीजल की कीमत में 50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी होती है। करीब 80 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर इसकी कीमत 95 रुपये है। अगर कच्चे तेल की कीमत 300 डॉलर प्रति बैरल पहुंचती है तो देश में पेट्रोल की कीमत 200 रुपये लीटर के पार पहुंच जाएगी। कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को भारी घाटा हो रहा है। यही वजह है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में भारी बढ़ोतरी हो सकती है।