Twitter पर इस प्रैंक की चक्कर में ना पड़ें, ब्लॉक हो जाएगा अकाउंट

Twitter पर इस प्रैंक की चक्कर में ना पड़ें, ब्लॉक हो जाएगा अकाउंट

सोशल मीडिया के आने और लोकप्रिय होने के बाद प्रैंक वीडियोज काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। बता दें कि प्रैंक एक तरह का मजाक ही है जिसका लोग वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। वहीं अब माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक प्रैंक तेजी से वायरल हो रहा है। इस प्रैंक के तहत यूजर्स को अपने अकाउंट में जन्म तारीख बदलने के लिए उकसाया जा रहा है। प्रैंक में कहा जा रहा है कि यूजर्स अपना जन्म साल बदलकर 2007 करें। दावा किया जा रहा है कि ऐसा करने पर आपकी फीड रंगीन हो जाएगी।

इस प्रैंक को लेकर ट्विटर ने अपने यूजर्स को आगाह करते हुए कहा है कि इस प्रैंक की चक्कर में ना पड़ें, नहीं तो उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाएगा। दरअसल ट्विटर पर 13 साल से कम उम्र के लोग अकाउंट नहीं चला सकते हैं। ऐसे में जन्म साल 2007 बदलने पर उम्र 13 साल से कम हो जाएगी। ऐसे में अपनी पॉलिसी के तहत ट्विटर आपका अकाउंट ब्लॉक कर सकता है। गौर करने वाली बात यह है कि कई यूजर्स इस प्रैंक के झांसे में भी आ गए हैं। इसी से मिलते-जुलते एक ट्वीट को 19 हजार से भी अधिक बार रीट्वीट किया गया है।

इस प्रैंक पर ट्विटर सपोर्ट के अकाउंट से एक ट्वीट किया गया है जिसमें लिखा है, 'हमने नोटिस किया है कि कुठ लोग इस प्रैंक के झांसे में आकर ट्विटर पर अपने जन्म का साल बदलकर 2007 कर रहे हैं ताकि वे फीड की कलर स्किम को अनलॉक कर सकें। कृपया यह सब ना करें, नहीं तो हम आपके अकाउंट को 13 साल से कम उम्र होने के कारण लॉक कर देंगे।’