अंबाती रायुडू का रिटायरमेंट पर यू-टर्न, आईपीएल खेलकर करना चाहते हैं टीम इंडिया में वापसी

अंबाती रायुडू का रिटायरमेंट पर यू-टर्न, आईपीएल खेलकर करना चाहते हैं टीम इंडिया में वापसी

चेन्नै 
वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम में नहीं चुने जाने के बाद नाराज मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया था। हालांकि, अब वह एक बार फिर नीली जर्सी में खेलते दिख सकते हैं, क्योंकि उन्होंने अपने रिटायरमेंट के फैसले को पलटने का मन बना लिया है। इंटरनैशनल टीम में वापसी की तैयारी वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2020 संस्करण से करेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया' से उन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर बात की। फिलहाल तमिलनाडू क्रिकेट असोसिएशन वनडे लीग में खेल रहे इस बल्लेबाज ने अपने प्लान पर चर्चा करते हुए कहा, 'मैं आईपीएल में चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलूंगा और वाइट बॉल क्रिकेट में वापसी करूंगा। सर्वश्रेष्ठ फिटनेस पाना मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।' लीग में वह ग्रैंड स्लैम टीम के लिए खेल रहे हैं।

उन्होंने अपने संन्यास के फैसले पर कहा, 'मैं यह नहीं कहूंगा कि यह एक भावनात्मक निर्णय था, क्योंकि मैंने पिछले 4 वर्षों में विश्व कप के लिए बहुत मेहनत की थी। ऐसे समय में आप निराश होने के लिए मजबूर होते हैं और मुझे लगा कि यह समय था (रिटायर होने का)। फैसला मैंने इसलिए नहीं लिया, क्योंकि मुझे नकार दिया गया था। जब आप किसी चीज के लिए मेहनत करते हैं और वह आपको नहीं मिलती तो आप उससे आगे बढ़ने की सोचते हैं।' क्रिकेट में वापसी पर उन्होंने कहा, 'यह खेल का ही है कि मैं वापसी के बारे में सोच रहा हूं।' 

क्यों थे नाराज? 
आंध्र प्रदेश के इस क्रिकेटर को वर्ल्ड कप के लिए भेजी गई 15 सदस्यों की टीम में शामिल नहीं किया गया था। उसपर काफी चर्चाएं भी हुई थीं। चोट की वजह शिखर धवन और फिर विजय शंकर के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बावजूद रायुडू को रिप्लेसमेंट के तौर पर नहीं लिया गया। उनकी जगह ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल को टीम में जगह मिली थी। बता दें कि रायुडू की जगह वर्ल्ड कप टीम में जब शंकर को लिया गया था तब लोगों ने इसपर सवाल उठाए थे, क्योंकि उससे पहले रायुडू अच्छा क्रिकेट खेल रहे थे। तब बीसीसीआई ने तर्क दिया था कि शंकर को 'तीनों विभागों में काबिलियत' के बूते लिया गया है। इसपर रायुडू ने मजाकिया लहजे में ट्वीट किया था कि उन्होंने वर्ल्ड कप देखने के लिए 3डी ग्लास ऑर्डर किए हैं। हालांकि, विजय शंकर के बाहर होने के बाद भी रायुडू की जगह मयंक अग्रवाल को मौका मिला। 

ऐसा है करियर 
रायुडू के करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 55 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 1694 रन बनाए। इसमें 3 शतक 10 अर्धशतक शामिल हैं, वहीं 6 टी20 मुकाबलों में उन्होंने कुल 42 रन बनाए। आईपीएल की बात करें तो इसबार वह चेन्नै सुपर किंग्स के लिए खेले थे। उन्होंने 147 आईपीएल मैचों में 3300 रन बनाए।