अगर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनती है तो यह नेता होगा सीएम !

सक्ती
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे। सिद्धू ने यह बात सक्ती की सभा में कही। बता दें कि चरण दास सक्ती से चुनाव लड़ रहे हैं। सिद्धू के इस बयान के बाद कांग्रेस की राजनीति में खलबली मच गई है। बता दें कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में सीएम के चेहरे के रुप में किसी नेता को प्रोजेक्ट नहीं किया है।
हालांकि इसके बाद सिद्धू के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत ने कहा है कि सिद्धू मित्र हैं, यह उनकी भावना है। लेकिन कांग्रेस में चेहरे की परंपरा नहीं है, लोगों की भावना रहती है। हम किसी दौड़ में नहीं हैं।