अफगानिस्तान में सिख-हिंदुआें की हत्या पर बाेले दिनेश शर्मा-वास्तव में आतंकवाद की जड़ है पाकिस्तान

वाराणसी
अफगानिस्तान में आतंकी हमले में मारे गए हिंदुओं और सिखों के मामले पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वास्तव में आतंकवाद की जड़ पाकिस्तान है। पाकिस्तान अब अपनी नापाक हरकतें भारत में नहीं कर पा रहा है तो वह अन्य देशों में निहत्थे और निरीह लोगों पर आतंकी हमला करके अप्रत्यक्ष रुप से आघात कर रहा है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कार्रवाई शुरू की है वह अपने चरम सीमा तक अपने लक्ष्य तक पहुंचेगी और ऐसे आतंकवादियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी और देश के अंदर भी जिस प्रकार से अभियान चल रहा है कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।
दिनेश ने कहा कि पाकिस्तान निरीह लोगों पर हमला करके एक अलग प्रकार का विग्रह चाहता है और वहीं भारतवर्ष इस तरह की घटनाओं का करारा जवाब देना जानता है। हमने म्यांमार और पाकिस्तान में घुस कर उन को करारा जवाब दिया है। आतंकी चाहे जहां भी रहें उसे दण्ड देना हमारी सरकार जानती है। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद पर प्रहार करते हुए सभी से आतंक के खिलाफ एकजुट होने की भी अपील की।
बता दें कि दिनेश शर्मा सोमवार को राजकीय विमान से बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे थे। यहां उन्होंने ये सब बातें कहीं।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान में रविवार को हिंदुओं और सिखों पर हुए आत्मघाती हमले की ज़िम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आई.एस.) ने ली है। इस हमले में 19 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकतर सिख और हिंदू थे। बतौर रिपोर्ट्स, 1970 के दशक तक अफगानिस्तान में हिंदुओं और सिखों की आबादी 80,000 से अधिक थी लेकिन अब उनकी संख्या 1000 रह गई है।