अब दुबई में इस्तेमाल कर सकेंगे रूपे कार्ड, PM मोदी की यात्रा के दौरान होगा पेश

अब दुबई में इस्तेमाल कर सकेंगे रूपे कार्ड, PM मोदी की यात्रा के दौरान होगा पेश

नई दिल्ली  
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) रूपे कार्ड पेश करने वाला पश्चिम एशिया का सबसे पहला देश बनने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खाड़ी देश की यात्रा के दौरान शुक्रवार को यह कार्ड पेश किया जाएगा. मीडिया की एक खबर में यह जानकारी दी गई है. रूपे कार्ड अपनी तरह का पहला भारतीय घरेलू डेबिट और क्रेडिट कार्ड भुगतान नेटवर्क है. यह कार्ड एटीएम, पीओएस उपकरणों तथा ई-कॉमर्स वेबसाइट पर काम करता है. इसकी शुरुआत 2012 में हुई थी.

यूएई में भारत के राजदूत नवदीप सिंह सूरी ने सरकारी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएम को बताया, ‘‘नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया और यूएई की मरकरी पेमेंट्स सर्विसेज के बीच दोनों देशों में भुगतान प्लेटफार्म के लिए टेक्नोलॉजी ‘इंटरफेस’ स्थापित करने संबंधी सहमति ज्ञापन (एमओयू) का आदान प्रदान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे यूएई में पॉइंट आफ सेल टर्मिनलों पर रूपे कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकेगा.

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और JCB इंटरनेशनल को. लिमिटेड (JCBI) ने 22 जुलाई 2019 को RuPay JCB ग्लोबल कार्ड्स को लॉन्च किया था. इन कार्ड्स को भारतीय बैंकों के साथ मिलकर लॉन्च किया था. JCBI, JCB को. लिमिटेड की इंटरनेशनल ऑपरेशंस सब्सिडियरी है. RuPay JCB ग्लोबल कार्ड्स को भारत के अंदर RuPay कार्ड को स्वीकार करने वाले पॉइंट्स पर इस्तेमाल किया जा सकेगा, वहीं देश के बाहर JCB कार्ड स्वीकार करने वाले पॉइंट्स पर इस्तेमाल किया जा सकेगा. इन पॉइंट्स में POS और ATM दोनों शामिल हैं.

यह भारत में JCB ब्रांड का पहला कार्ड है. SBI, पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक, सिटी यूनियन बैंक, TJSB बैंक और अन्य कई बैंक RuPay-JCB ग्लोबल कार्ड जारी करेंगे. कार्ड होल्डर चीन, जापान, हवाई, दुबई, सिंगापुर, हांग कांग, बैंकॉक और कोरिया में JCB लॉन्ज जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे. इस पहल से दोनों कंपनियां कस्टमर्स को हाई वैल्यू सर्विस देना जारी रखेंगी, विशेषकर विदेश जाने वाले भारतीय यात्रियों को.