आई लीग: आइजॉल ने चैंपियन पंजाब को हराया

पंचकूला
आइजॉल एफसी ने दूसरे हाफ में लॉरिनछाना के 69वें मिनट के शानदार गोल की मदद से गत चैंपियन मिनर्वा पंजाब एफसी को शुक्रवार को 12वीं हीरो आई लीग फुटबॉल चैंपियनशिप के मुकाबले में 1-0 से हरा दिया। ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 15वें राउंड के इस मुकाबले में पहला हाफ गोल रहित रहने के बाद मैच का एकमात्र महत्वपूर्ण गोल लॉरिनछाना ने 69वें मिनट में किया।इस जीत के बाद आइजॉल की टीम 15 मैचों में 14 अंकों के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गयी है। आइजॉल इससे पहले 10वें स्थान पर थे और इस जीत से वे फिलहाल रेलीगेशन के खतरे से बाहर निकल आये हैं। दूसरी तरफ पंजाब के लिए यह सत्र बाद से बदतर होता जा रहा है। पंजाब की 15 मैचों में यह सातवीं हार है।