आदेश खांबरा ने तीन और हत्याएं कबूली, भिंड व ब्यावरा में फेंक दी थी लाशें

भोपाल
आदेश खांबरा द्वारा की गई ट्रक ड्राइवरों और क्लीनरों की हत्याओं का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। उसने मंगलवार को तीन और हत्याओं की बात कबूल की है। उसने 2010 में ये हत्याएं कर शवों को भिंड और ब्यावरा राघौगढ़ के रास्ते में फेंक दिया था।

इस तरह खांबरा द्वारा की गई हत्याओं की संख्या 33 तक पहुंच गई है। पुलिस के पास अब भी इस मामले से जुड़ी सूचनाएं आ रही हैं। इनके आधार पर उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं मप्र पुलिस चार राज्यों छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और उड़ीसा के संपर्क में है। आशंका है कि और हत्याओं का खुलासा हो सकता है।

भोपाल डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी के अनुसार मिसरोद में दर्ज ट्रक लूटकर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार मंडीदीप निवासी 50 वर्षीय आदेश खांबरा लगातार हत्याओं का खुलासा कर रहा है। उसने 2010 में गोत्रा कंपनी के ट्रक ड्राइवर और क्लीनर की हत्या की बात कबूली है।

खांबरा ने ड्राइवर और क्लीनर को नींद की दवा देकर स्टील की रॉड से भरा का ट्रक लूट लिया था। इसके बाद दोनों की हत्या कर एक का शव ब्यावरा राघौगढ़ के बीच और दूसरे का शव गोहद चौराहा भिंड थाने की सीमा में फेंक दिया था। जांच में यह बात सही पाई गई है। मृतक मनोज और राजेश यादव दोनों भाई थे। उनकी गुमशुदगी पाढर चौकी थाना कोतवाली बैतूल में दर्ज थी।

सुपारी से भरे ट्रक को लूटा, चालक की जान ली

उक्त दो हत्याओं के अलावा 2010 में ही आदेश ने सुपारी से भ्ारे ट्रक के चालक को ग्वालियर में मारकर ट्रक लूटा था। ड्राइवर का शव इटावा और भिंड के बीच में फेंका दिया था। ट्रक लूटकर उसे आगरा में छोड़ दिया था। शव की शिनाख्ती की कोशिश की जा रही है।