आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण हैं 'बाहुबली' प्रभास की फेवरेट ऐक्ट्रेस?

बाहुबली प्रभास 2 साल बाद एक्शन फिल्म साहो लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म 30 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म के ट्रेलर को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर उनके साथ नजर आएंगी।
अपनी फिल्म साहो के प्रमोशन के लिए बाहुबली द कपिल शर्मा शो में आए थे। उनके साथ श्रद्धा कपूर भी थीं। शो में कपिल शर्मा के कई दिलचस्प सवालों के जवाब प्रभास ने दिए। शो में प्रभास ने बताया कि बॉलिवुड में कौन उनका पसंदीदा ऐक्ट्रेस और ऐक्टर हैं। कपिल शर्मा के शो में प्रभास ने अपनी पसंदीदा फिल्म के बारे में भी बताया।
जब प्रभास से पूछा गया कि बॉलिवुड में उनकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है, इस पर प्रभास ने दो फिल्मों का नाम लिया। पहली फिल्म आमिर खान की दंगल और दूसरी अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले का नाम लिया।
प्रभास ने बताया कि वह शाहरुख खान और सलमान खान के बड़े फैन हैं। उनकी मूवी खूब देखते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी फेवरेट ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण हैं।
कपिल कहते हैं कि आपकी फिल्म तो बहुत महंगी लग रही है। वह उसका बजट पूछते हैं। प्रभास उन्हें बता रहे हैं कि यह फिल्म 350 करोड़ रुपये की है। दर्शक और अर्चना पूरन सिंह इस पर चौंक जाते हैं। सबके मुंह खुले रह जाते हैं। सब कहते हैं वाऊ!
इसके बाद कपिल अपने क्रू मेंबर्स से उन्हें चाय देने को कहते हैं। कपिल कहते हैं कि उनका ब्लड प्रेशर लो होने लगा है। इस पर श्रद्धा, प्रभास और अन्य लोग जोर से हंसते हैं।
द कपिल शर्मा शो का दूसरा सीजन अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। यह छोटे परदे के टॉप 5 शो में शामिल है।