इंगलैंड क्रिकेट ने जारी की ऑलटाइम फेवरेट XI, एक नाम देख चौकेंगे आप
बर्मिंघम
इंगलैंड की टीम एक अगस्त से भारत के खिलाफ पहला टैस्ट खेलने जा रही है। यह इंगलैंड के लिए ओवरऑल 1000वां होगा। ऐसे में क्रिकेट इंगलैंड की ओर से एक सर्वे करवाया गया जिसका मकसद यह पता लगाना था कि इंगलैंड क्रिकेट के इतिहास में सबकी फेवरेट एक्सआई कौन-सी होगी। सर्वे में करीब छह हजार क्रिकेट फैंस ने हिस्सा लिया था। इसके लिए 1880 से 2018 तक के समय के 100 प्लेयर की लिस्ट जारी की गई थी। सर्वे के दौरान मौजूदा समय के ऐलेस्टर कुक, जो रूट और जेम्स एंडरसन का इस लिस्ट में जगह दी गई है। एक नाम जिसने सभी को चौकाया है वह है केविन पीटरसन का।
इंगलैंड के लिए खेलना अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल बता चुके पीटरसन को इंगलैंड के ही क्रिकेट फैंस ने इस ड्रीम एक्सआई में चुना है। इन सभी क्रिकेटरों या उनके परिवारो को 1000वां टैस्ट देखने के लिए विशेष निमंत्रण भेजा गय है। देखें लिस्ट
1. ऐलेस्टर कुक
2. सर लियोनार्ड हट्टन
3. डेविड गावर
4. केविन पीटरसन
5. जो रूट
6. सर इयान बॉथम
7. एलन नॉट (विकेटकीपर)
8. ग्रीम स्वान
9. फ्रैड ट्रूमैन
10. जेम्स एंडरसन
11. बॉब विल्स
फेवरेट एक्सआई में चुने जाने से बेहद उत्साहित हैं जो रूट
इंगलैंड क्रिकेट की ऑल टाइम फेवरेट एक्सआई में चुने जाने से इंगलैंड के मौजूदा टैस्ट कप्तान जो रूट बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए खुशी की बात है कि मेरे मौजूदा साथी एंडरसन और कुक भी इस टीम का हिस्सा हैं। उधर, ईसीबी के सीईओ टॉम हैरीसन का कहना है कि किसी भी देश के लिए 1000वां टैस्ट खेलना कोई छोटी बात नहीं होती। हमने तीन सप्ताह तक यह सर्वे चलाया। इससे जो ऑलटाइम फेवरेट एक्सआई निकली वह सचमें शानदार है।