इश्कबाज फेम नीति टेलर ने की सगाई!

छोटे परदे के लोकप्रिय शो इश्कबाज की ऐक्ट्रेस नीति टेलर ने अपने बॉयफ्रेंड परीक्षित बावा के साथ सगाई कर ली है। नीति ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। अपने जीवन की इस नई शुरुआत को लेकर नीति काफी खुश भी हैं।
सगाई के मौके पर नीति गजब की खूबसूरत लग रही थीं। उनकी जूलरी भी कुछ हटकर थी। वह फूलों की थी। नीति और उनके मंगेतर मैचिंग आउटफिट में दिखे। फंक्शन में नीति के कुछ खास फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स शामिल हुए। दोनों की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।
सगाई की घोषणा करने के बाद इस खूबसूरत ऐक्ट्रेस ने लिखा कि 'हमने हमेशा के लिए तय कर लिया। जिंदगी की सबसे खूबसूरत पल की शुरुआत को लेकर मैं बेहद खुश हूं। यह सब बातें आपको बताकर पूर्ण महसूस कर रही हूं। बीते 10 सालों से आपका प्यार और सहारा मिला। मैं सगाई करने जा रही हूं। हम यह प्यारा पल आपसे बांटना चाहते हैं। सभी का आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं।'