ईवीएम मशीनों की प्रदर्शनी और मतदान की शपथ का अभियान और हुआ तेज

राजनांदगांव
जिले में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए ईवीएम मशीन की प्रदर्शनी और मतदान की शपथ का अभियान और तेज होते जा रहा है। आज भी जिले के विभिन्न स्थानों में ईवीएम मशीनों की प्रदर्शनी लगाई गई। अनेक शासकीय और अशासकीय संस्थाओं में लोगों ने मतदान की शपथ ली। खैरागढ़ के व्यवहार न्यायालय में न्यायाधीशों के साथ वकीलों और अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी मतदान की शपथ ली।
व्यवहार न्यायालय में ईवीएम मशीन की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसके अलावा राजनांदगांव के मोखला, भेड़ीकला, जंगलेश्वर, खैरा, रवेली के साथ-साथ राजनांदगांव के भारत माता चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, रेल्वे स्टेशन चौक, ईमाम चौक में ईवीएम मशीन सेट की प्रदर्शनी लगाकर अधिकारियों-कर्मचारियों ने आम लोगों को मशीन की कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया। लोगों ने ईवीएम मशीन में बटन दबाकर समझा।