उज्‍जैन में बस रैलिंग तोड़ त्रिवेणी पुल पर लटकी, 60 यात्री बाल-बाल बचे

उज्‍जैन में बस रैलिंग तोड़ त्रिवेणी पुल पर लटकी, 60 यात्री बाल-बाल बचे

उज्जैन
 इंदौर रोड स्थित शिप्रा नदी पर बने त्रिवेणी पुल पर रविवार शाम करीब 4 बजे बड़ा हादसा टल गया। तेज रफ्तार बस कार को ओवरटेक करने के चक्कर में पुल पर बने फुटपाथ से जा टकराई और रैलिंग तोड़ते हुए लटक गई। बस में सवार 60 यात्रियों की जान पर बन आई। राहगीरों और पुलिस ने यात्रियों को सुरक्षित निकाला। दुर्घटना में इंदौर की आठ साल की बच्ची को चोट आई है।

एसआई विकास देवड़ा ने बताया कि शुक्ला ब्रदर्स टूर एंड ट्रैवल्स की बस (एमपी 13-पी 2070) को लेकर ड्राइवर दीपक पिता यशवंत (36) निवासी महेश विहार कॉलोनी रविवार दोपहर इंदौर से उज्जैन आ रहा था। त्रिवेणी पुल पर बस ने कार को ओवरटेक करने का प्रयास किया, तभी फुटपाथ पर चढ़कर रैलिंग से टकराई और स्ट्रीट लाइट के पोल को तोड़कर पुल पर लटक गई। पुल पर लोहे की जाली लगी होने से बस अटक गई।