ओपन बुक सिस्टम से होगी 9वीं और 11वीं के पेपर

भोपाल
स्कूल शिक्षा विभाग आज से कक्षा 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों को घर से ही एग्जाम करने की व्यवस्था कर दी है। ओपन बुक सिस्टम से परीक्षाएं कराने के लिए नवमीं और 11वीं के विद्यार्थियों को सुबह नौ बजे से पेपर और उत्तरपुस्तिकाएं आवंटित करना शुरू कर दिया गया। सूबे भर की परीक्षा में करीब शामिल होने वाले लाखों में से 80 फीसदी विद्यार्थी पेपर और उत्तरपुस्तिकाएं लेकर घर चले गए हैं।
अब वे आराम से कापियों को लिख पाएंगे। करीब दस फीसदी विद्यार्थी बाहर होने के कारण कापी पेपर लेने में आसर्थ हैं। प्राचार्यों ने कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए विद्यार्थियों को अलग-अलग तिथियों में कापी जमा करने के निर्देश दिए हैं। विद्यार्थियों को आगाह किया गया है कि विद्यार्थी अपनी कॉपियां स्वयं लिखें। वे अपनी दोस्तों और पारिवारिक सदस्यों से कॉपियों को नहीं लिखाएं।