कबड्डी खिलाड़ी की कनाडा में मौत
सरी /मोगा
कबड्डी के प्रसिद्ध खिलाड़ी जसविंद्र सिंह की कनाडा में मौत हो गई। मोगा की पृष्ठिभूमि से संबंधित जसविंद्र ब्रिटिश कोलम्बिया के शहर सरी में रहते थे।
अभी तक यह पता नहीं चल सका की उनकी मौत कैसे हुई। भारतीय समय मुताबिक उसकी मौत 15 जुलाई को शाम 7.30 बजे हुई। इस घटना की उसके परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। शव को कानूनी प्रक्रिया पूरी होने बाद में भारत भेजा जाएगा।

bhavtarini.com@gmail.com 
