कर्जमाफी: 81 तहसीलों के 5 लाख से ज्यादा किसानों का कर्ज होगा माफ

भोपाल
मध्य प्रदेश में 22 फरवरी से किसान कर्जमाफी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हर रोज प्रदेश के कई जिलों और तहसीलों में किसान फसल ऋण माफी योजना के अन्तर्गत किसान सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। बुधवार को भी प्रदेश में यह सम्मेलन आयोजित होना है। इसमें प्रदेश की 81 तहसीलों के किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे।
सम्मेलन में 5 लाख 76 हजार किसानों के 2257 करोड़ के ऋण माफ किये जायेंगे। प्रदेश की 116 तहसीलों में 22 से 26 फरवरी तक किसान सम्मेलन हो चुके हैं। तहसीलों 27 फरवरी को हो रहे सम्मेलन में लाभांवित में किसानों को मिलाकर 13 लाख 12 हजार किसानों के 5180 करोड़ रूपये के फसल ऋण माफ हो जाएंगे। प्रदेश आगामी 3 मार्च तक 25 लाख 49 हजार किसानों के 10 हजार 123 करोड़ रूपये के फसल ऋण माफ होंगे।
जय किसान फसल ऋण माफी योजना के किसान सम्मेलन 27 फरवरी को कराहल, जयसिंह नगर, मोमन बड़ौदिया, शुजालपुर, कुक्षी, खरगोन, झिरन्या, महू, देपालपुर, बालाघाट, परसवाड़ा, पानसेमल, निवाली, मुलताई, भीमपुर, शाहपुर, बहोरीबंद, निवास, नारायणगंज, मंदसौर, दलोदा, सीतामउ, मल्हारगढ़, भिण्ड, अटेर, गोरमी, लहार, मौ, करैरा, नरवर, देवसर, लखनादौन, छपारा, बजाग, अमरवाड़ा, चौरई, परासिया, मोहखेड़, सिरोंज, शमशाबाद, बाबई, पिपरिया, वनखेड़ी, सोहागपुर, देवेन्द्रनगर, गुनौर, अजयगढ़, हुजूर, गुढ़, नईगढ़ी, राजगढ़, खुजनेर, जावरा, पिपलौदा, ताल, सिहावल, बहरी, श्यामपुर, रेहटी, रघुराजनगर नगरीय, रामनगर, करकेली, बटियागढ़, इन्दरगढ़, भाण्डेर, घुवारा, कन्नौद, सतवास, खातेगाँव, सिहोरा, पाटन, गाडरवाड़ा, खरगापुर, जतारा, ओरछा, अशोकनगर, बड़ौद, अनूपपुर, चन्दशेखर आजाद नगर, ग्वालियर, आरोन तहसील में होंगे।