कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए कार्यकर्ताओं से की जमकर मेहनत करने की अपील

रायपुर
छत्तीसगढ़ में तीन बार से पंचवर्षीय सत्ता से बाहर रह चुकी कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में इस बार समाज के हर वर्ग तक पहुंचने की अपनी मुहिम शुरू कर दी है. इसी क्रम में बीते गुरुवार को अंबिकापुर के स्थानीय कांग्रेस कार्यालय कोठी घर में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कांग्रेस का संयुक्त सम्मेलन आयोजित किया गया है. प्रदेश के कई जिलों में आयोजित हो चुके इस सम्मेलन का समापन शुक्रवार को रायगढ़ में किया जाएगा.

साल 2018 विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस इस बार अपनी पूरी ताकत झोंकती नजर आ रही है. तभी तो प्रदेश में कार्यकर्ता सम्मेलनों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की अगुवाई में अंबिकापुर में कांग्रेस का संयुक्त सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें आए नेताओं ने मौजूद कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के नुस्खे बताए. साथ ही चुनाव जीतने के लिए जमकर मेहनत करने की अपील की.

इधर, सम्मेलन के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश अनुसूचित जनजाति कांग्रेस के अध्यक्ष और विधायक अमरजीत भगत ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवक-युवतियां सरकार से नौकरी मांगते हैं, तो मोबाइल पकड़ा दिया जाता है और अगर कोई अपना हक मांग रहा है तो उसे साइकिल थमाई जा रही है.

कांग्रेस के इस सम्मेलन में मौजूद कद्दावर आदिवासी नेता अरविंद नेताम भी मौदूद रहे. उन्होंने सम्मेलन के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में आरएसएस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि आरएसएस आदिवासियों के बारे में अपने हिसाब से सोचती है. इसलिए वो फेल हो रही है, जिसका वे जरूर फायदा उठाएंगे. इसके अलावा उन्होंने पत्थलगड़ी मामले में बीजेपी सरकार के बैकफुट में आने की बात कहते हुए कहा कि मामला इतना गंभीर हो गया था कि मोहन भागवत को छत्तीसगढ़ में दो दिन तक शिविर लगाना पड़ा, जो अपने आप में बड़ी बात है.