कांग्रेस ने लोकसभा में लगाया जासूसी का आरोप, स्पीकर ने दिया जांच का भरोसा

नई दिल्ली

संसद के मानसूत्र सत्र का आज चौथा दिन है. शुक्रवार को टीडीपी का अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा में गिरने के बाद आज पहली बार संसद की कार्यवाही चलेगी. राज्यसभा में एंजेडे में आज तीन अहम विधेयक हैं वहीं लोकसभा में बैंकरप्सी कोड का दूसरा संशोधन विधेयक पेश किया जाएगा. संसद में में आज राफेल डील के मुद्दे पर हंगामे के भी आसार हैं. वहीं आंध्र प्रदेश के मुद्दे पर भी सदन में गतिरोध हो सकता है.

12.40 PM: कांग्रेस के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा में कहा कि देश में महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रहीं हैं. उन्होंने कहा कि क्राइब ब्यूरो के आंकड़े बता रहे हैं कि लगातार बलात्कारी की घटनाएं बढ़ रही हैं. सिंधिया ने कहा कि कठुआ केस में लिप्त लोगों को बीजेपी समर्थन कर रही हैं. इस पर केंद्रीय गृह मंत्री को सदन में जवाब देना चाहिए. स्पीकर ने ऐसे मामलों पर राजनीति न करने की अपील की.  

12.33 PM: बीजेपी सांसद संजीव बालियान ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए हाई कोर्ट की बैंच की मांग की. उन्होंने कहा कि हमारे इलाके में 22 जिले और करीब 8 करोड़ आबादी है लेकिन हमारे यहां लंबित मामलों की सुनवाई के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट काफी दूर पड़ता है. बालियान ने कहा कि पंजाब, लाहौर के कोर्ट भी मेरे जिले मुजफ्फरनगर से पास हैं जबकि हमारे प्रदेश का इलाहाबाद हाई कोर्ट जनता के लिए काफी दूर पड़ता है. उन्होंने सरकार से इस इलाके के लिए हाई कोर्ट की एक पीठ बनवाने की मांग की.

12.23 PM: कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने केरल में बाढ़ के हालात का मुद्दा उठाया. साथ ही उन्होंने किसानों की फसल बर्बादी पर भी सदन को अवगत कराया.

12.19 PM: वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में बैंकरप्सी कोड का दूसरा संशोधन बिल पेश किया

12.16 PM: पीयूष गोयल ने लोकसभा में कहा कि पिछली सरकारों में बड़े लोगों से कर्ज की वसूली नहीं होती थी सिर्फ छोटे लोगों को नोटिस दिए जाते थे. उन्होंने कहा कि बैंकों का कर्ज डुबाने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. गोयल ने कहा कि गंभीर चर्चा के बाद बिल में इन संशोधनों को लाया गया है.

12.13 PM: बीजेडी सांसद भृतहरी महताब ने लोकसभा में बैंकरप्सी कोड दूसरा संशोधन विधेयक पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई. इसी मुद्दे पर वित्त मंत्री पीयूष गोयल सदन में जवाब दे रहे हैं.

12.07 PM: राज्यसभा में टीडीपी सांसद वेल में आकर कर रहे हैं नारेबाजी, वी वॉन्ट जस्टिस के नारे लगा रहे हैं.

12.03 PM: लोकसभा में स्पीकर ने कहा कि कई मुद्दों पर स्थगन प्रस्ताव मिले हैं लेकिन किसी भी प्रस्ताव को मंजूर नहीं किया गया है. सदन में दस्तावेज रखे जा रहे हैं.

12.02 PM: राज्यसभा में जारी है प्रश्न काल, टीडीपी आंध्र के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग कर रही है.

12.01 PM: राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

11.57 AM: भविष्य निधि संगठन से जुड़े मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार लोकसभा में प्रश्नों को जवाब दे रहे हैं.

11.37 AM: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऑफिसर गैलरी में बैठे किसी अधिकारी पर विपक्षी दलों को निगरानी का आरोप लगाया. खड़गे ने कहा कि वह चुपचाप हमारे सांसदों की गिनती कर रहा है जबकि वह उस गैलरी में बैठने का हकदार नहीं है. बीजेपी सांसदों ने कांग्रेस की इस आपत्ति को खारिज किया. स्पीकर ने कहा कि वह इस मुद्दे पर देखेंगी और उन्होंने उस अधिकारी को वहां बैठे नहीं देखा.

11.29 AM: टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला ने कहा कि हम बजट सत्र के दूसरे हिस्से में लगातार सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की कोशिश करते रहे इस बार प्रस्ताव पर चर्चा हुई. लेकिन प्रधानमंत्री की ओर से हमारे एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया गया. अब विरोध के अलावा कुछ और विकल्प बचा नहीं है.