कांग्रेस विचार विभाग के नेताओं ने की गो माता की पूजा

भोपाल
गोपाष्टमी के अवसर पर कांग्रेस के विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने शिवाजी नगर स्थित विश्वनाथ मंदिर गोशाला में गायों का पूजन किया और हरा चारा खिलाया।

गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज की अवधारणा में गावों को आत्मनिर्भर बनाने का मंत्र गोसंवर्धन में ही है।इसीलिये कमलनाथ सरकार ने प्रदेश में एक हजार आधुनिक गोशालाओं का निर्माण कर उन्हें आधुनिक आर्थिक गतिविधि से जोड़ने का काम किया।उन्होंने गाय पर शासन द्वारा खर्च किये जाने वाले अनुदान को तीन रुपये प्रति गाय से बढ़ाकर 20रुपये किया।तथा गोसंवर्धन को जन आंदोलन बनाने की पहल की।

उन्होंने कहा कि बीजेपी तो सिर्फ नारों में गौ सेवा और संरक्षण करती है.। महात्मा गांधी की विचारधारा के अनुरूप कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में गौ संवर्धन और संरक्षण पर सार्थक कार्य हुआ था ।गुप्ता ने संतोष व्यक्त किया कि  इसी को आगे बढ़ाने का काम  बीजेपी सरकार कर रही है।

गुप्ता ने कहा कि सरकार को सकारात्मक दृष्टि रखते हुये कमलनाथ सरकार द्वारा दिये गये अनुदान को पुनः 20 रुपये प्रति गाय के मान से गोशालाओं को समर्थन देने के निर्देश देना चाहिये।

कार्यक्रम में मिथुन अहिरवार,सुभाष बाथम,अभिषेक श्रीवास्तव,शिव गौड़ आदि शामिल थे।