कांशीराम, लोहिया, अंबेडकर पर सड़कों के नाम रखेगी योगी सरकार
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश की सड़कों का नामकरण समाजवादी पार्टी के ‘पथ प्रदर्शक’ राम मनोहर लोहिया, बीएसपी संस्थापक कांशीराम, देश के पहले गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल, संविधान रचयिता बीआर अंबेडकर, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम समेत कई अन्य हस्तियों के नाम पर करने जा रही है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को यह बात कही। मौर्य की यह टिप्पणी प्रदेश के सभी वोटबैंकों को दिए सीधे संदेश के तौर पर देखा जा रहा है। मौर्य ने यह बात ऐसे वक्त में कही है, जब अगले साल होने वाले आम चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां विभिन्न जातियों को लुभाने की कोशिशों में लग गई हैं।
मौर्य ने कहा, ‘बीजेपी के लिए महापुरुष की कोई जाति नहीं होती। कोई पार्टी नहीं होती…महापुरुष सिर्फ महापुरुष होता है।…इसलिए अंबेडकर, राम मनोहर लोहिया, सरदार पटेल, मान्यवर कांशीराम के नाम से भी, चौधरी चरण सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, एपीजे अब्दुल कलाम, चंद्र शेखर आजाद, गोस्वामी तुलसीदास, हुकुम सिंह, ज्योतिबा बाई फुले, सावित्री बाई फुले, सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य के नाम से भी…।’ उप मुख्यमंत्री के मुताबिक, इस सूची में कुछ और हस्तियों के नाम भी शामिल किए जाएंगे।