केन्द्रीय केबिनेट सचिव द्वारा मानसून पूर्व तैयारियों के संबंध में वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग

केन्द्रीय केबिनेट सचिव द्वारा मानसून पूर्व तैयारियों के संबंध में वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग

रायपुर
भारत सरकार के केबिनेट सचिव श्री प्रदीप कुमार सिन्हा राज्यों के मुख्य सचिव व अपर मुख्य सचिवों की वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों में मानसून की स्थिति सहित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किए जा रहे कार्यो, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, पेयजल, सिंचाई, सूखा और बांधों में पानी की स्थिति का संज्ञान लेते हुए आवश्यक तैयारी रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जल संरक्षण और संवर्धन के लिए देश के 2.30 लाख सरपंचों को पत्र लिखा गया है और जल संरक्षण के संबंध 22 जून को विशेष ग्रामसभा आयोजन करने कहा है। 

 राज्य के प्रभारी मुख्य सचिव तथा अपर मुख्य सचिव श्री सी.के. खेतान ने राज्य में मानसून की स्थिति और मानसून के दौरान पहुंचविहीन क्षेत्रों में राशन का भंडारण, आपदा हेतु दवाईयों और आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था, आपदा प्रबंधन केन्द्रों का जिला मुख्यालयों में प्रारंभ करने तथा जलाशयों में पानी की स्थिति, पेयजल व्यवस्था आदि की जानकारी दी। उन्होंने बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए की गयी तैयारियों के संबंध में भी जानकारी दी। इस अवसर पर सचिव जल संसाधन श्री अविनाश चम्पावत, सचिव सामान्य प्रशासन विभाग सुश्री रीता शांडिल्य, सचिव कृषि, संसदीय कार्य श्री हेमंत पहारे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।