कोलंबियाई कोच पेकरमैन को उम्मीद, इंग्लैंड के खिलाफ उतरेंगे रोड्रिग्ज
![](http://wordpress-363015-1129831.cloudwaysapps.com/wp-content/uploads/2018/07/pakerman.jpg)
मास्को
कोलंबिया के कोच जोस पेकरमैन ने स्टार स्ट्राइकर जेम्स रोड्रिग्ज के पैर में चोट को मामूली बताते हुए उम्मीद जतायी कि वह इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को होने वाले अंतिम 16 मुकाबले में मैदान पर उतरेंगे। ब्राजील (2014) में हुए पिछले विश्व कप में सबसे ज्यादा छह गोल करने वाले रोड्रिग्ज को सेनेगल के खिलाफ टीम के अंतिम लीग मैच में लंगड़ाते हुए देखा गया था। पेकरमैन ने कहा कि रोड्रिग्ज के चिकित्सा जांच से हमें अच्छी खबर मिली। एमआरआई में ‘मामूली चोट’ का पता चला है। हमारे पास उन पर नजर रखने के लिए अभी एक दिन का समय है।