कोलकाता में नेशनल लेवल की बॉक्सर के साथ मारपीट, तीन गिरफ्तार

कोलकाता में नेशनल लेवल की बॉक्सर के साथ मारपीट, तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली

पश्चिम बंगाल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सर से मारपीट की गई है. मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

मामला कोलकाता के मोमिनपुर का है. जहां राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सर सुमन कुमारी के साथ कथित तौर पर मारपीट का मामला सामने आया है. घटना आज सुबह करीब 11:15 बजे की है. जहां मोमिनपुर में कुछ अज्ञात लोगों ने सुमन कुमारी के साथ मारपीट की. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकायत दर्ज कर ली है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही आरोपियों से पुलिस पूछताछ भी कर रही है.