क्यूलेस पोल मोबाइल एप वोटर्स को करेग मदद, अब कतार में लगना जरुरी नहीं

भोपाल
मध्यप्रदेश में इस बार विधानसभा चुनावों के दौरान आपको मतदान करने के लिए लंबी-लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने इस बार बिना कतार मतदान की सुविधा देने के लिए क्यूलेस मोबाइल एप तैयार किया है। इसकी मदद से मतदाता मतदान केन्द्र पर जाने से पहले टोकन लेकर अपनी बारी आने पर मतदान केन्द्र में प्रवेश कर सकेगा।
इस एप का उपयोग सभी मतदान केन्द्रों के बाहर स्थित मतदाता सहायता बूथ पर मौजूद बीएलओ की मदद से किया जा सकेगा। मतदाता को बीएलओ के पास पहुंचकर अपना एपिक नंबर अथवा मतदाता सूची में अपना सरल क्रमांक बताना होगा। बीएलओ सरल क्रमांक की सहायता से मतदाता टोकन नंबर जनरेट कर प्रदान करेगा। अपना टोकन नंबर प्राप्त कर मतदाता मतदान केन्द्र के समीप बनाए गए प्रतीक्षा कक्ष में बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर सकेंगे। मतदाता की बारी आने पर उन्हें मतदान के लिए बुलाया जाएगा और मतदाता वहां जाकर मतदान कर सकेंगे।
दिव्यांगों के लिए सुगम्य मोबाइल एप-दिव्यांगों के पंजीयन और उन्हें घर से वाहन सुविधा, सहायक और अन्य आवश्यक सामग्री की मदद उपलब्ध कराने के लिए सुगम्वय मोबाइल एप और सुगम्वय पोर्टल दिव्यांग मतदाताओं की बिना कतार में लगे मतदान में मदद करेंगे। इस पोर्टल और दिव्यांग जन स्वयंसेवी एवं वाहन चालक के रुप में अपने परिवार के किसी सदस्य अथवा समाजसेवी का वयन कर सकते है। गैर राजनीतिक व्यक्तियों और सस्थाओं के व्यक्तियो का समाजसेवी के रुप में उपयोग किया जा सकेगा। इसमें दिव्यांगजन को मतदान केन्द्र के मुख्य द्वार तक वाहन ले जाने, बिना कतार मतदान की सुविधा मिलेगी। एक सहायक को अपने साथ ले जा सकेंगे।