गुना में भारी बारिश में देखते-देखते पांच मकान धराशायी!
गुना
मध्य प्रदेश के कई इलाकों ने बारिश और बाढ़ से बुरे हालात बने हुए हैं. गुना जिले में भी पिछले तीन दिनों से जारी आफत की बारिश ने हालात बिगाड़ रखे हैं, लगातार हो रही बारिश के कारण म्याना में पांच मकान क्षतिग्रस्त होकर धराशाई हो गए हैं.
दरअसल, गुना में बारिश के कारण मकानों के आसपास पानी का जमावड़ा हो गया और नमी बैठ गई जिसके चलते एक-एक करके पांच मकान गिर पड़े. गनीमत यह रही कि मकान गिरते वक्त कोई भी जनहानि नहीं हुई, लेकिन घर में मौजूद सारे सामान पूरी तरह से बर्बाद हो गए.
वहीं ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब इस मामले की सूचना पटवारी को दी गई तो पटवारी कालूराम बंजारा ने घटनास्थल का सर्वे करने से इंकार कर दिया और कह दिया कि गुना मुख्यालय पर पहुंचकर अपनी शिकायत करें.
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पटवारी म्याना क्षेत्र से ही सम्बंधित है जो कभी म्याना जाते ही नहीं है. इस मामले में अब तक कोई भी अधिकारी कर्मचारी पीड़ित परिवारों की सुध लेने नहीं पहुंचा है.