गोंडवाना सहित सात ट्रेनें 4 से 11 सितंबर तक रहेंगी रद्द

भोपाल
तुगलकाबाद-पलवल सेक्शन में बल्लभगढ़ स्टेशन पर चौथी लाइन नॉन-इंटर लॉकिंग का काम शुरू होगा। इसके चलते रेलवे प्रशासन ने दिल्ली से ग्वालियर होकर जाने वाली सात ट्रेनों को रद्द कर दिया है। यह ट्रेनें अप एंड डाउन दोनों तरफ की हैं। वहीं पांच ट्रेनों का रूट बदला गया है।
अलग-अलग ट्रेनें 4 से 11 सितंबर के बीच रद्द रहेंगी। इसके साथ ही गेवरा रोड से चलकर अमृतसर जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने के 1 से 4 सितंबर और 6 से 7 सितंबर तक बल्लभगढ़ स्टेशन पर नहीं रुकेगी। इस ट्रेन का यहां स्टापेज है। इससे यात्रियों को अगले स्टेशन या फिर पीछे वाले स्टेशन में उतरना होगा।
ये ट्रेनें मार्ग बदलकर चलेंगी
पुरी से चलकर हावड़ा जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तारीख 1 से 6 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर आगरा कैंट-मितावली-खुर्जा-मेरठ सिटी-टपरी होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन तक पहुंचेगी।
हावड़ा से पुरी जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस 6 से 8 सितंबर तक के लिए मार्ग परिवर्तन किया गया है। 3 दिन मेरठ सिटी-खुर्जा-मितावली-आगरा कैंट से होते हुए जाएगी।
बिलासपुर से चलकर अमृतसर जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 5 सितंबर को आगरा-कैंट-खुर्जा-मेरठ सिटी-टपरी के रास्ते जाएगी।
नई दिल्ली से चलकर बिलासपुर जाने वाली नई- दिल्ली बिलासपुर के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से 7 सितंबर को रवाना होगा और यह चिप्याना बुजुर्ग-खुर्जा-मितावली-आगरा केंट होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन तक पहुंचेगी।
दिल्ली सराय रोहिल्ला से चलकर छिंदवाडा जाने वाली पाताल कोट एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने की 8 सितंबर के लिए पटेल नगर-रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुंचेगी।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
12807 (समता एक्स.): विशाखा पट्नम से निजामुद्दीन- प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तारीख 4 और 5 सितंबर को रद्द रहेगी।
12808 समता एक्स: निजामुद्दीन से विशाखापट्टनम- प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तारीख 6 सितंबर और 7 सितंबर को निरस्त रहेगी।
12410 गोंडवाना एक्स: निजामुद्दीन से रायगढ़- प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तारीख 5 सितंबर से 7 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
12409 गोंडवाना एक्स: रायगढ़ से निजामुद्दीन- प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तारीख 7 सितंबर से 9 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
12550जम्मूतवी दुर्ग सुपरफास्ट: जम्मूतवी से दुर्ग- प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तारीख 5 सितंबर को निरस्त को किया गया है।
12549जम्मूतवी दुर्ग सुपरफास्ट: दुर्ग से जम्मूतवी- प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तारीख 3 सितंबर को निरस्त किया गया है।
12823 छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति: दुर्ग से निजामुद्दीन- प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तारीख 5 सितंबर को निरस्त किया गया है।
12824 छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति: निजामुद्दीन से दुर्ग- प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तारीख 6 सितंबर को निरस्त किया गया है।
18215 दुर्ग जम्मूतवी: दुर्ग से जम्मूतवी- प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तारीख 4 सितंबर को निरस्त किया गया है।
18216 दुर्ग जम्मूतवी: जम्मूतवी से दुर्ग- प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तारीख 6 सितंबर को निरस्त की गई। 18507 हीराकुंड एक्स: विशाखा पट्टनम से अमृतसर- 5 से 6 सितंबर तक निरस्त की गई।
18508 हीराकुंड एक्स: अमृतसर से विशाखापट्टनम- प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तारीख 8 से 11 सितंबर तक के लिए निरस्त किया गया है।
14624 पातालकोट एक्स: दिल्ली सराय रोहिल्ला से छिंदवाडा- प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तारीख 7 सितंबर को निरस्त रहेगी।
14623 पातालकोट: छिंदवाडा से दिल्ली सराय रोहिल्ला- 8 सितंबर को निरस्त रहेगी।