गोवा ने आई लीग चैंपियन चेन्नई को हराया

गोवा ने आई लीग चैंपियन चेन्नई को हराया

कोलकाता
एफसी गोवा डेवलपमेंट टीम ने आई लीग चैंपियन चेन्नई सिटी टीम को बुधवार को 2-1 से हराकर डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। गोवा टीम की इस जीत में लिस्टन कोलासो और नेस्टर डाएस ने पहले हॉफ में गोल दागे और अपनी टीम को तीन अंक दिलाए। इस हार के साथ चेन्नई सिटी की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गयी। गोवा टीम के ग्रुप सी में छह अंक हो गए हैं और वह दूसरे स्थान पर है।