घर से अवेध देशी अवैध शराब एवं दो क्विटल विद्युत तार पकड़ाए

सागर
मालथौन पुलिस ने थाना अंर्तगत एक ग्राम के घर से 31 पेटी में देशी अवैध शराब पकड़ी व उसी आरोपी के घर से दो क्विटल विद्युत तार भी चोरी का जप्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार सागर जिले के मालथौन थाना पुलिस को मुखविर से सूचना मिली थी की वीकोरकलां ग्राम में एक घर में भारी मात्रा में अवैध शराब रखी हुई है ,सूचना पर पुलिस दल ने सुबह रहवासी घर में छापा मारा जहा से 31 पेटी देशी शराब की बरामद की और वही कार्यवाही के दौरान घर मे रखा चोरी का विद्युत तार भी पकड़ा गया। जिसे जप्त कर लिया गया है जिसका करीब वजन दो क्विटल बताया गया। मौके पर जप्ती पंचनामा कार्यवाही की गई
जप्त की गयी 15 प्लेन और 16 पेटी मसाला शराब जो 279 लीटर बताई गई जिसकी कीमत एक लाख सोलह हजार पांच सौ रुपये की बताई गई ।
मौके पर टीआई रविंद्र मिश्रा ने बताया कि मुखविर से सूचना प्राप्त हुई थी कि वीकोरकला गांव में भगवान दास राय के मकान में भारी मात्रा अवैध शराब और चोरी का विद्युत तार रखा हुआ हैं। मौके की तसदीक के लिये पुलिस टीम को भेजा। मौके से आरोपी पुलिस को देखकर भाग गया।
आरोपी भगवान दास और अजय उर्फ अज्जू राय के विरुद्ध अपराध क्रमांक 148 /19 , 34/2 आबकारी एक्ट व विभिन्न दफाओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी।