जिम के बाहर स्‍पॉट की गईं ऐक्‍ट्रेस मलाइका अरोड़ा

जिम के बाहर स्‍पॉट की गईं ऐक्‍ट्रेस मलाइका अरोड़ा

ऐक्‍ट्रेस मलाइका अरोड़ा फिटनेस फ्रीक मानी जाती हैं और एक बार फिर वह अपने जिम के पास स्‍पॉट की गईं। बारिश हो, वर्क कमिटमेंट्स या और कुछ, मलाइका अपना वर्कआउट सेशन कभी मिस नहीं करती हैं।

 

 

 

 

 

 

 

वह जिम को लेकर काफी रेग्‍युलर हैं और फैंस को इंस्पिरेशन गोल्‍स देती रहती हैं। मंगलवार को मलाइका स्‍पॉर्ट्स लुक में नजर आईं। वहीं, मिरर सनग्‍लासेस में वह काफी कूल दिख रही थीं।

इस बीच मलाइका के अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा है। खबरें तो यहां तक हैं कि जल्‍द दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं। मलाइका ने अर्जुन कपूर के बर्थडे पर अपने रिलेशनशिप को ऑफिशल किया था जब उन्‍होंने उनके लिए एक प्‍यारा पोस्‍ट शेयर किया था।