जिला कलेक्टर व एसपी के तेवरों के बाद सख्त हुआ विजयपुर प्रशासन, भारी मात्रा में डंप रेत पकड़ी

श्योपुर
अवैध रेत के कारोबार में मामले में प्रदेशभर में बदनाम होकर अपनी किरकिर करा चुका प्रशासन अब अवैध रेत के खिलाफ ताबड़-तोड़ कार्रवाई में जुटा हुआ है। विजयपुर प्रशासन ने करीब आधा दर्जन क्षेत्रों में पहुंचकर भारी मात्रा में एकत्रित कर रखी रेत को जब्त किया। प्रशासन ने अवैध रेत के परिवहन के आरोप में एक ट्रोले को भी पकड़ा है।
विजयपुर थाना क्षेत्र में रेत माफिया द्वारा एएसआई से धक्कामुक्की कर जमीन पर पटकने का वीडियों वायरल होने व रेत माफिया के दबंगतापूर्ण करतूत के बाद जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासतान की प्रदेशभर में जमकर किरकिरी हुई है और इस सनसनीखेज वारदात के बाद प्रशासन अवैध रेत माफियाओं के खिलाफ सख्त हो गया है। सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने मय दलबल के साथ ग्राम डोलपुरा से 20 अवैध रेत, चैनपुरा से 15 ट्रॉली अवैध रेत, वीरपुर क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों से 20 से 25 ट्रॉली रेत जब्त की है।
इस दौरान रेत माफिया बट्टा पुत्र रमेश रावत, संजय पुत्र महेन्द्र सिंह जादौन के खिलाफ खनिज के अवैध भण्डारण का मामला दर्ज किया है। प्रशासन की कार्रवाई के दौरान एसडीएम विजयपुर त्रिलोचन गौड, एसडीओपी विजयपुर वीरेंद्र सिंह कुशवाह, तहसीलदार बीरपुर वीर सिंह, थाना प्रभारी वीरपुर जेपीएस जादौन, थाना प्रभारी रघुनाथपुर नरेंद्र राजपूत, अंकिता भार्गव, थाना प्रभारी अगरा श्यामवीर तोमर, सहित घ्डियाल टीम पुलिस राजस्व अमला भी साथ था ।