जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं ग्राम पीपरछेड़ी में सम्पन्न

गरियाबंद
 खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय अंतरशालेय प्रतियोगिताओं का आयोजन गरियाबंद विकासखण्ड के ग्राम पीपरछेड़ी (कोचवाय) में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में 6 सितम्बर को किया गया, जिसमें लोकनृत्य, लोकगीत, तात्कालिक भाषण एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

जिला खेल अधिकारी ने बताया कि लोकनृत्य प्रतियोगिता में कोचवाय की छात्रा कुमारी हुमेश्वरी एवं समूह प्रथम स्थान पर रहीं, जबकि चिंगरमाल के त्रिलोक एवं द्वितीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार लोकगीत प्रतियोगिता में कोचवाय के पोखन लाल प्रथम एवं कुलेश्वर नेताम एवं समूह द्वितीय स्थान पर रहे। तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में पोखन लाल प्रथम तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपरछेड़ी के छात्र देवानंद द्वितीय स्थान पर रहे।

रंगोली प्रतियोगिता में कोचवाय के छात्र वीरेन्द्र साहू प्रथम और पीपरछेड़ी स्कूल के कुमारी देवहुति एवं समूह द्वितीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर जनपद पंचायत छुरा की सदस्य श्रीमती लक्ष्मी दीवान, प्राचार्य श्री बंसत त्रिवेदी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।