जीतू पटवारी हुए विरोध के शिकार, ग्रामीणों ने की धक्का-मुक्की

जीतू पटवारी हुए विरोध के शिकार, ग्रामीणों ने की धक्का-मुक्की

इंदौर
मध्य प्रदेश में चुनावी रण में जनता की नाराजगी से कोई बच नहीं रहा| चाहे भाजपा हो या कांग्रेस, दोनों ही दलों के नेताओं को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है|  अब अक्सर विवादित बयानों से सुर्ख़ियों में रहने वाले मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष और इंदौर के राउ से विधायक जीतू पटवारी विरोध के शिकार हुए हैं| चुनाव प्रचार के दौरान पटवारी के साथ नाराज ग्रामीणों ने धक्कामुक्की कर दी | 

दरअसल, चुनाव प्रचार के लिए राऊ विधानसभा प्रत्याशी जीतू पटवारी रंगवासा गांव पंहुचे थे,  जहां स्थानीय लोगों ने पटवारी से सामुदायिक भवन बनवाने की मांग रखी थी| चाँदनी चोक के मंच पर कांग्रेस विधायक ने भी हामी भरते हुए गांव में सामुदायिक भवन बनवाने की मांग स्वीकार कर ली, और कहा कि बन जायेगा| इस दौरान ग्रामीणों ने विवाद खड़ा कर दिया कि पहले तो आप कह चुके हैं कि गांव में सामुदायिक भवन बनाने के लिए आप 10 लाख की राशि स्वीकृत कर चुके हैं| जिसके बाद पटवारी इस बात से बचते नजर आए और ग्रामीणों ने उनके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी| आखिरकार पटवारी को मंच छोड़कर जाना पड़ा, इस दौरान नारेबाजी भी हुई| 

इससे पहले जीतू पटवारी का चुनावी समय में दो वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिसको लेकर वह विवादों में रहे हैं|  19 नवंबर को चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा था कि चुनाव आने पर महिलाएं रिश्वत लेती हैं और पैसों को ब्लाउज में रखती हैं.' उन्होंने कहा था कि पुरुष शराब पी लेते हैं| वहीं इससे पहले भी एक वायरल वीडियो से विवाद खड़ा हो गया था| जिसमे उन्होंने पार्टी के खिलाफ ही बयानबाजी कर दी थी, जिसके बाद उनको सफाई देना पड़ा था| चुनाव प्रचार के दौरान ही उन्होंने कहा था कि इस विधानसभा चुनाव में मेरा ख्याल रखना, मेरी इज्जत रखना, पार्टी गई तेल लेने|