टेस्ट टीम से भुवनेश्वर बाहर, पहले तीन मैचों के लिए ऋषभ पंत को मौका

नई दिल्ली
इंग्लैंड के खिलाफ एक अगस्त से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है. बीसीसीआई ने बुधवार को 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को सीरीज की शुरुआती तीन टेस्ट में जगह नहीं दी गई है. जबकि जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट से उपलब्ध रहेंगे. 18 सदस्यीट भारतीय दल में ऋषभ पंत को शामिल किया गया है.

भारतीय टीम इस प्रकार है 
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), करुण नायर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, ईशांत शर्मा, मो. शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर