तहसील के कर्मचारी की दबंगों ने की बुरी तरह पिटाई, मौत के बाद हुआ हंगामा

सीधी
सीधी जिले के चुरहट तहसील में पदस्थ चपरासी प्रह्लाद कोल की दबंगों ने पीटकर हत्या कर दी, प्रह्लाद कोल सोमवार को शाम चुरहट बाजार में स्थित माता मंदिर में दर्शन करने गया था. वहीं किसी बात से नाराज होकर जय सिंह उर्फ अज्जू ने उसकी पिटाई कर दी, वह गंभीर हालत में सड़क के किनारे पड़ा था. देर रात जब आस-पास के लोगों ने जब उसे देखा तो उसके परिजनों को सूचना दी. उसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और प्रह्लाद को लेकर अस्पताल पहुंचे. पुलिस से शिकायत की लेकिन किसी ने सुनी नहीं, उपचार के दौरान प्रह्लाद की मौत हो गई.
उसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर की जांच शुरू कर दी है. परिजनों का कहना है कि सड़क पर पड़ा था, भाई उठाकर थाने ले गया लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी. अस्पताल ले आए तो डॉक्टर नहीं थे जिस वजह से मौत हो गई है. अगर पुलिस ने सुनी होती और समय पर उपचार मिला होता तो उसकी मौत नहीं होती. पुलिस का कहना है कि धारा 302 हरिजन एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.