तीसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया की तैयारी पूरी

तीसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया की तैयारी पूरी

रायपुर
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 28 मार्च को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही कोरबा लोकसभा सीट के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. कलेक्टोरेट में इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. मुख्य मार्ग में चार स्थानों पर बेरिकेट्स लगाकर किलेबंदी की गई है. नामांकन जमा करने वाले प्रत्याशियों के साथ आने वाली भीड़ को कोसाबाड़ी और आईटीआई चौक के पास ही रोक दिया जाएगा.

नामांकन के समय निर्धारित लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे से भी अंदर और बाहर के गतिविधियों पर नजर रहेगी. लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 23 अप्रैल को है. नामांकन की प्रक्रिया 28 मार्च से 4 अप्रैल तक होगी. इसके बाद 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 8 अप्रैल तक नाम वापस ले सकेंगे. एक तरह से प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के लिए 20 दिन का ही समय मिलेगा.

जिला निर्वाचन अधिकारी किरण कौशल ने बताया कि विधानसभा चुनाव की तरह नामांकन की व्यवस्था की गई है. नामांकन फार्म की लेने 25 हज़ार रुपये की अभियर्थियों को देना होगा. नामांकन पत्र कलेक्टर न्यायालय में जमा किए जाएंगे. कलेक्ट्रेट के गेट के साथ ही जिला पंचायत गेट में भी सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे. साथ ही अंदर में भी पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है.