दंतेवाड़ा में घेराबंदी करके दो नक्सली गिरफ्तार
दंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक कुआकोंडा पुलिस व सीआरपीएफ पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों नक्सलियों को गिरप्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के बड़ेगुडरा के जंगलों से इन दोनों नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है।
पुलिस ने बताया कि इन दोनों नक्सलियों पर फोर्स पर फायरिंग, आगजनी, सड़कों को बाधित करने जैसे मामले दर्ज थे।