दरभा झीरम घाटी में सीमेंट से भरा ट्रक खाई में गिरा, तीन की मौके पर ही मौत

जगदलपुर
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के झीरम घाटी में बुधवार की शाम को बड़ा हादसा हो गया. दरभा झीरम घाटी में सीमेंट से भरा ट्रक खाई में गिर गया. इस हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ट्रक कंडक्टर और ड्राइवर हादसे में बुरी तरह घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. मौके पर पुलिस के जवान भी पहुंच गए हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी.
मिली जानकारी के मुताबिक जगदलपुर से सीमेंट भरकर ट्रक सुकमा जा रहा था. अत्यधिक लोड होने की वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. दरभा थाना क्षेत्र में घटना हुई है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. बता दें कि दरभा थाना क्षेत्र नक्सल प्रभावित इलाका है. ऐसे में किसी भी घटना पर पुलिस सतर्कता बरतते हुए ही वहां पहुंचती है. मालूम हो कि मई 2013 में दरभा के झीरम घाटी में ही नक्सलियों ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के काफिले पर हमला किया था, जहां कांग्रेस के आला नेताओं की हत्या कर दी गई थी.