दीपक सक्सेना का त्यागपत्र , नाथ छिंदवाड़ा से लड़ेंगे चुनाव 

दीपक सक्सेना का त्यागपत्र , नाथ छिंदवाड़ा से लड़ेंगे चुनाव 

 भोपाल
मुख्यसमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे। उनके लिए विधायक दीपक सक्सेना ने अपनी सीट छोड़ दी है। सक्सेना ने बुधवार को इस्तीफा दिया। विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने उनका त्यागपत्र मंजूर भी कर लिया है। बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले दीपक सक्सेना ने अध्यक्ष से मुलाकात की थी। इस सीट पर आगामी लोकसभा चुनाव के साथ चुनाव होगा। मुख्यमंत्री कमलनाथ यहां से विधायक का चुनाव लड़ेंगे। उल्लेखनीय है दीपक सक्सेना को विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर बनाया गया था।